
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने की सभी से टीका लगवाने की अपील, कहा- वैक्सीन है, तो सब 'ठीक है'
ABP News
खेसारी लाल यादव ने कहा, ' जिंदगी है तो दुनिया है, जिंदगी ही नहीं रही तो दुनिया का कोई मतलब नहीं है. मौजूदा समय में जिंदा रहने के लिए वैक्सीन जरूरी है. ऐसे में खुद को वैक्सीन लगवाएं. साथ ही अपने परिजनों और जानने वालों को भी वैक्सीन लगवाएं.'
पटना: देश भर में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी को टीका लगाया जा रहा है. शहरी इलाकों में तो लोग वैक्सीन ले रहे हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों की वजह से गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है. बिहार के अमूमन हर गांव की स्थिति ऐसी ही है. खेसारी लाल यादव ने की अपीलMore Related News