
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और प्रियंका के गाने ने मचाया धमाल, लोग गा रहे हैं ‘बेल पतइया के चटइया’, देखिए वीडियो
ABP News
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. उनका हर गाना आते ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा देता है. इन दिनों प्रियंका सिंह के साथ उनका गाना बेल पतइया के चटइया लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है. उनका हर गाना आते ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा देता है. सावन का महीना चल रहा है और इस महीने भगवान शिव की भक्ति होती है. ऐसे में पवन सिंह और प्रियंका ने कांवड़ सॉन्ग रिलीज किया जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. इस गाने के बोल हैं ‘बेल पतइया के चटइया’. रिलीज होते ही ये गाना लाखों व्यूज पार गया. पवन सिंह और प्रियंका की आवाज में गाए इस गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसमें म्यूजिक दिया है प्रिंयाशु सिंह ने. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने पिछले तीन दिनों में 74 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पवन सिंह के फैंस लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह की भाभी का रोल किया है एक्ट्रेस सृष्टि पाठक ने. पवन उनके साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में जबर्दस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.More Related News