
भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश
ABP News
भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहां गांव की घटना, पुलिस ने शुरुआत में कर दिया था टाल-मटोल.दो बार एसपी को आवेदन देने के बाद शुरू हो सकी जांच, छह में से पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार.
आराः भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहां गांव में जमीने में दफनाए गए एक शव को रविवार को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा कि डेढ़ महीने पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और शव को गांव के ही नदी के तट पर जमीन में दफना दिया गया था. रविवार को शव निकालने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजेंद्र राम (60) उतरदाहां गांव का रहने वाला था. उसकी बहू ज्ञानती देवी ने बताया कि डेढ़ महीने पहले 27 अप्रैल 2021 को गांव के ही रामेश्वर की नातिन को खांसी-सर्दी एवं बुखार हुआ था. इसी बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसके नाना रामेश्वर अपने बेटों के साथ आ धमके. इसके बाद अपने बेटों के साथ मिलकर उसके ससुर राजेंद्र राम पर जादू टोना करने का झूठा आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उनके शव को गांव के ही नदी के तट पर जमीन में दफना दिया था.More Related News