
भूल से भी न करें ये 5 काम वरना देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, घर में हो सकती है पैसों की तंगी
Zee News
अगर आप चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे तो जाने-अनजाने ये पांच गलतियां बिल्कुल न करें वरना आपको जीवन में पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: देवी लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. लिहाजा हर व्यक्ति यही प्रयास करता है कि वह माता लक्ष्मी () को हमेशा प्रसन्न रख पाए ताकि उस पर माता की कृपा और आशीर्वाद हमेशा बना रहे. लेकिन देवी लक्ष्मी चंचल होती हैं और एक जगह पर अधिक देर तक रुकती नहीं हैं. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी बातें भी बतायी गई हैं जो मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं है (Lakshmi dislikes these things). अगर आप भी जाने-अनजाने वो गलतियां करते हैं तो सावधान हो जाइए वरना अगर मां लक्ष्मी आपके रूठ गईं तो आपको राजा से रंक बना सकती हैं जिसकी वजह से आपको पैसों की तंगी (Money problem) का सामना करना पड़ सकता है. 1. सुबह देर तक सोते रहना- इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि वे रात में देर तक जागते रहते हैं और सुबह देर तक सोते रहते हैं. वेद और पुराणों में सूर्योदय से पहले जगना सर्वश्रेष्ठ माना गया है और सुबह देर तक सोने वालों (Sleeping till late in morning) से मां लक्ष्मी कभी खुश नहीं होती. साथ ही सूर्यास्त के समय गोधूलि बेला का समय पूजा पाठ का और मां लक्ष्मी के घर में आगमन का माना जाता है. ऐसे समय में सोना भी ठीक नहीं है और इससे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.More Related News