
भूल जाएंगे ग्रीन टी के फायदे जब पीएंगे Blue Tea, गजब की फायदेमंद है फूलों से बनी ये चाय
Zee News
ब्लू टी पीने के काफी फायदे हैं. खासकर शुगर के रोगियों के लिए ये काफी फायदेमंद है. आइए एक नजर डालते हैं इसके फायदों के बारे में
भारत में आपको चाय के बहुत से शौकीन मिल जाएंगे. भारत में चाय की तलब इतनी है कि जब, जिसको जैसा मौका मिलता है अपनी चाय की तलब को शांत करता है. चाय को लेकर सबकी अपनी-अपनी पंसद होती है. चाय के अलग-अलग रंग और अलग-अलग टेस्ट होते हैं. आज इस रिपोर्ट में एक अलग ही चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है और देखने में एकदम अलग है. आपने कई तरह की चाय के बारे में सुना होगा, जैसे ब्लैक टी, ग्रीन टी, रेड टी. क्या आपने कभी सुना है ब्लू टी के बारे में. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है कि नीली चाय. अरे आप तो इमेजिन भी करने लगे कि नीली चाय ऐसी दिखेगी. हम आपको बताएंगे की नीली चाय का स्वाद कैसा होता है और ये कैसे बनती होगी. सबसे अच्छी बात है कि इतनी हेल्दी होती है कि इसको आप जरूर पीना चाहेंगे. जानिए इसे बनाने की विधि और गजब के फायदे.More Related News