
भूलकर भी शाम को नहीं करना चाहिए ये काम, होती है Money और Health की हानि
Zee News
वेद-शास्त्रों में सूर्यास्त के समय कुछ काम करना वर्जित बताया गया है. इस समय इन कामों को करना पैसे और सेहत दोनों को नुकसान पहुंचाएगा.
नई दिल्ली: वेद-शास्त्रों में ज्ञान की तमाम बातों के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी और आदतों को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया है. शास्त्रों के मुताबिक व्यक्ति का हर काम उसके जीवन पर असर डालता है. लिहाजा इन ग्रंथों में लोगों के खान-पान, रहन-सहन, आचार-व्यवहार जैसे कई पहलूओं पर बात की गई है. इनके मुताबिक शाम को कुछ कामों को वर्जित किया गया है. यदि लोग सूर्यास्त के समय यह काम करते हैं, तो इससे उन्हें आर्थिक हानि होती है. साथ ही उनकी सेहत पर भी नकारात्मक असर होता है. - सूर्यास्त के समय कभी भोजन न करें. मनुसंहिता के मुताबिक इस समय भोजन करने से व्यक्ति अगले जन्म में पशु योनी में जन्म मिलता है.More Related News