![भूपेंद्र पटेल बनेंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, हुआ स्वागत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/322A/production/_120524821_p09vs2rz.jpg)
भूपेंद्र पटेल बनेंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, हुआ स्वागत
BBC
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें आम सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें आम सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी. नरेंद्र तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पटेल जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें. गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान पटेल के नाम पर मुहर लगी. इससे पहेल विजय रुपाणी ने शनिवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था कि बीजेपी के भीतर कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारियाँ बदलती रहती हैं. ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागडेकर छारा.More Related News