![भूपेंद्र पटेल: आखिर पाटीदार के समुदाय के नेता को क्यों बनाया गया गुजरात का सीएम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/55246acd657eaec444c1a101b6c6bfff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भूपेंद्र पटेल: आखिर पाटीदार के समुदाय के नेता को क्यों बनाया गया गुजरात का सीएम?
ABP News
2017 के चुनाव में बीजेपी ने 182 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 99 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस चुनाव में पाटीदार समुदाय से आने वाले बीजेपी विधायकों की संख्या सिर्फ 28 थी.
Bhupendra Patel: गुजरात में भूपेंद्र पटेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने जैन समाज से आने वाले विजय रुपाणी को हटाकर एक पटेल को राज्य की कमान सौंपी है. पटेल पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को समर्पित संगठन सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के न्यासी हैं. पहली बार के बीजेपी विधायक भूपेंद्र का सीएम की कुर्सी तक पहुंचने का सबसे बड़ा कारण पाटीदार समुदाय ही है. बीजेपी से नाराज है पाटीदार समुदाय!More Related News