![भूतनाथ में Amitabh Bachchan संग नजर आया ये बच्चा अब हो गया है इतना बड़ा और स्मार्ट, देखिए तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/18bbf7266eeb4d63734be43b088b7c31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भूतनाथ में Amitabh Bachchan संग नजर आया ये बच्चा अब हो गया है इतना बड़ा और स्मार्ट, देखिए तस्वीर
ABP News
Child Artist Banku: फिल्म भूतनाथ में अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा किसी किरदार ने चर्चाएं बटोरी थीं, तो वह था चाइल्ड आर्टिस्ट बंकू, जिसे अब देख आप भी नहीं पहचान पाएंगे.
Banku Bhoothnath: कहते हैं कि वक्त गुजरते देर नहीं लगती. आमतौर पर जब हम अपने बचपन की झलक देखते हैं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. उसी तरह बॉलीवुड फिल्मों में भी कई ऐसे किरदार होते हैं जो सदा के लिए जहन में बस जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार साल 2008 में आई फिल्म 'भूतनाथ' में चाइल्ड आर्टिस्ट बंकू (Child Artist Banku) का नजर आया था. हालांकि, अब बंकू को देख शायद आप पहचान भी नहीं पाएंगे.
अगर आपने भी 'भूतनाथ' (Bhoothnath) फिल्म देखी है तो अमिताभ बच्चन के अलावा इसमें एक और किरदार लीड रोल में नजर आया था. वह कोई और नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे का किरदार था जो के काफी क्यूट था और इमोशनल रोल्स को निभाते नजर आया था. फिल्म में इस बच्चे ने बंकू नाम का किरदार निभाया था. यह किरदार किसी और ने नहीं बल्कि जाने माने चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्धिकी (Aman Siddiqui) नें निभाया था. इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं और इस बीच छोटे से दिखने वाले बंकू आज हैंडसम नौजवान हो गए हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जींस टीशर्ट पहने बाउंडरी पर बैठे नजर आ रहे हैं.