भूटान का शुक्रगुजार क्यों रहता है बांग्लादेश? ये है वजह
AajTak
Vijay Diwas 2021: बांग्लादेश आज अपनी आजादी की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. बांग्लादेश को सबसे पहले भारत और भूटान ने स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी. इनके मान्यता देने के बाद ही रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्धविराम के लिए मतदान किया था.
Vijay Diwas 2021: आज बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ है जिसे भारत 'विजय दिवस' के रूप में मनाता है. 16 दिसंबर 1971 को भारत के सशस्त्र बलों ने पूर्वी पाकिस्तान को लंबे संघर्ष से मुक्ति दिलाई जिससे एक नया देश बांग्लादेश बना. हालांकि, भारत और भूटान ने बांग्लादेश को 10 दिन पहले ही 6 दिसंबर को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी थी. राजनयिक रिश्तों के 50 साल पूरे होने पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल एके मोमेन ने भारत और भूटान, दोनों ही देशों का शुक्रिया अदा किया था.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.