![भूकंप-सुनामी झेलने के 10 साल बाद जापान ने फिर से खुद को किया तैयार, देखिए सैटेलाइट तस्वीरें](https://c.ndtvimg.com/2021-03/7pa7cfo8_fukushima-nuclear-plant-satellite-pic-feb-28-2021_625x300_10_March_21.jpg)
भूकंप-सुनामी झेलने के 10 साल बाद जापान ने फिर से खुद को किया तैयार, देखिए सैटेलाइट तस्वीरें
NDTV India
इतिहास में 11 मार्च की तारीख पर जो घटनाएं दर्ज हैं, उनमें जापान में आया भीषण भूकंप (Japan Earthquake) और उसके बाद समुद्र में उठी प्रलंयकारी सुनामी (Japan Tsunami) सबसे प्रमुख है. वह 11 मार्च, 2011 का दिन था, जब जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई और करीब 19 हजार लोगों की मौत के साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. यह जापान के इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था. कल (गुरुवार) इसे 10 साल पूरे हो जाएंगे. इन 10 वर्षों में जापान ने खुद को फिर से खड़ा किया और पहले से ज्यादा ताकत के साथ मजबूत किया.
इतिहास में 11 मार्च की तारीख पर जो घटनाएं दर्ज हैं, उनमें जापान में आया भीषण भूकंप (Japan Earthquake) और उसके बाद समुद्र में उठी प्रलंयकारी सुनामी (Japan Tsunami) सबसे प्रमुख है. वह 11 मार्च, 2011 का दिन था, जब जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई और करीब 19 हजार लोगों की मौत के साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. यह जापान के इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था. कल (गुरुवार) इसे 10 साल पूरे हो जाएंगे. इन 10 वर्षों में जापान ने खुद को फिर से खड़ा किया और पहले से ज्यादा ताकत के साथ मजबूत किया.More Related News