भुवनेश्वर ने 'टेस्ट क्रिकेट नही खेलना चाहते' की चर्चाओं पर किया पलटवार, लगा 'सवालों' पर विराम
NDTV India
भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर शनिवार को इस तरह की खबरें सूत्रों के हवाले से आयीं कि अब भुवी वनडे और टी20 फॉर्मेट के आधार पर ही अपनी तैयारी कर रहे हैं. और बहुत दिनों से उन्होंने ज्यादा वेट ट्रेनिंग नहीं की. यह भी लिखा गया कि इस सीमर की अब दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने की कोई योजना नहीं हैं.
भारतीय सीमर भुवनेश्कर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चल रहीं उन खबरों और चर्चाओँ पर पलटवार किया है किया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. कुछ जगह सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें चल रही थीं कि भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते क्योंकि अब सेलेक्टर उनमें दस ओवर फेंकने की भूख नहीं देखते और वह दीर्घकालिक क्रिकेट के प्रति अपना मोटीवेश खो चुके है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने खबरों पर अपने ट्विटर हैंडल से सफायी दी है. साथ ही, भुवनेश्वर के इस बयान से यह भी अब पूरी तरह से साफ हो गया कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें इग्लैंड दौरे की करीब 24 सदस्यीय (4 स्टैंड-बाय) खिलाड़ियों की सूची से ड्रॉप किया गया.More Related News