
भुज में रातों-रात रनवे बनाने वाली औरतें
BBC
हाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म भुज, युद्ध के दौरान कच्छ की महिलाओं की ओर से दिखाई गई बहादुरी को दर्शाती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध सिर्फ 13 दिन चला था. हाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म भुज, युद्ध के दौरान कच्छ की महिलाओं की ओर से दिखाई गई बहादुरी को दर्शाती है. बीबीसी ने उन महिलाओं से बात की, जिन्होंने इस युद्ध के दौरान अहम योगदान दिया और रिकॉर्ड वक़्त में एक रनवे बना दिया. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ युद्ध जीतने में ये रनवे बहुत अहम साबित हुआ. रनवे की मरम्मत करना एक मुश्किल काम था. किसी भी तरह का ख़तरा होने पर मरम्मत के काम में लगी महिलाओं को सायरन अलर्ट कर देता था. सायरन की आवाज़ सुनकर महिलाएं बबूल के पेड़ों के पीछे छिप जाती थीं. जैसे ही सायरन बजता था, वो अपने काम पर वापस चली जाती थीं. वीडियो: प्रशांत गुप्ता/प्रीत गराला प्रोड्यूसर: दीपकMore Related News