भुखमरी की कगार पर हरिद्वार के व्यापारी, भीख मांग कर दर्ज किया विरोध, बोले- बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है
ABP News
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से त्रस्त होकर व्यापारियों ने हरिद्वार में भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों ने कहा कि उनके बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है, सरकार की तरफ से राहत पैकेज दिया जाए
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के बाद हरिद्वार में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज रोजाना भारी सांख्य में मिल रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन लगाया हुआ है. लॉकडाउन के कारण हरिद्वार के व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. आंदोलन की चेतावनी सोमवार को कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से त्रस्त होकर व्यापारियों ने हरिद्वार स्थित संजय पुल पर बैठ कटोरा सामने रख भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया. लॉकडाउन की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यपारियों ने राहत पैकेज देने की मांग भी की है. यही नहीं व्यपारियों ने चेतावनी भी दी है कि सरकार अगर उनकी कोई सुध नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में हरिद्वार के व्यपारी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी करेंगे.More Related News