
भीषण गर्मी में झुलस रहा यूरोप, मौसम विभाग की चेतावनी-50 डिग्री सेल्यिसस तक पहुंच सकता है 'पारा'
NDTV India
ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार औद्योगिकीकरण के पहले के दौर (1850-1900) से पृथ्वी के औसत सरफेस तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है लेकिन कुछ क्षेत्रों में औसत तापमान काफी बढ़ गया है. उदाहरण के तौर पर नॉर्थ अफ्रीका में यह करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा.
यूरोप इस समय भीषण गर्मी में झुलस रहा है. इटली (Italy) ने संभवत: अभी तक का यूरोप का सबसे गर्म दिन (Europe's hottest day) देखा है, यहां सिसिली के सिराकुसा (Sicily's Siracusa)में बुधवार को देश का सर्वोच्च तापमान रिकॉर्ड किया गया. दक्षिण यूरोप इस समय भयानक गर्मी से झुलस रहा है. गुरुवार को इटली के फायर ब्रिगेड विभाग को देशभर के सैकड़ों स्थानों पर आग लगने के बारे में सूचना मिली जिसमें चार लोगों को जान गंवानी पड़ी. मुश्किलें यहीं खत्म होती नजर नहीं आ रहीं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और ऊंचा जाने का अनुमान लगाया है. ब्रिटेन के मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान 50 डिग्री को छू सकता है या इससे भी पार जा सकता है.More Related News