![भीम आर्मी प्रमुख, भारतीय मूल के 5 शख्स टाइम मैगजीन के 100 उभरते नेताओं की सूची में शामिल](https://c.ndtvimg.com/2019-12/86tvn20o_chandrashekhar-azadtwitter_625x300_13_December_19.jpg)
भीम आर्मी प्रमुख, भारतीय मूल के 5 शख्स टाइम मैगजीन के 100 उभरते नेताओं की सूची में शामिल
NDTV India
पत्रिका में भीम आर्मी के नेता आजाद (34) के बारे में कहा गया है कि वह दलित समुदाय को शिक्षा के जरिए गरीबी से निकालने में मदद करने के लिए स्कूल चलाते हैं और वह आक्रामक हैं.वह बाइकों पर जाति-आधारित हिंसा के शिकार लोगों की रक्षा करने के लिए गांवों में जाते हैं और भेदभाव के खिलाफ “उत्तेजक“ प्रदर्शनों का आयोजन करते हैं.
भविष्य को आकार दे रहे उभरते हुए 100 नेताओं की “टाइम“ मैगजीन (TIME magazine) की सूची में एक भारतीय कार्यकर्ता और भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों ने जगह पाई है, इनमें ट्विटर की शीर्ष वकील विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं. बुधवार को जारी “2021 टाइम 100 नेक्स्ट“ दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की “टाइम 100“ की श्रृंखला का विस्तार है, इसमें भीम आर्मी के प्रमुख (Bhim Army chief) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Aazad) सहित 100 उभरते हुए नेताओं को शामिल किया गया है जो भविष्य को आकार दे रहे हैं.“ टाइम 100“ के संपादकीय निदेशक डैन मैकसाई ने कहा, “ इस सूची में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है.असल में, कई पहले ही इतिहास बना चुके हैं.“More Related News