भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में सुधा भारद्वाज की डिफॉल्ट जमानत की अर्जी मंजूर, आठ की खारिज
NDTV India
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज और दूसरे आठ आरोपियों की अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट अपना फैसला सुना रहा है. सुधा भारद्वाज की डिफाल्ट जमानत की अर्जी मंजूर हो गई है.
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज और दूसरे आठ आरोपियों की अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट अपना फैसला सुना रहा है. सुधा भारद्वाज की डिफॉल्ट जमानत की अर्जी मंजूर हो गई है. लेकिन उन्हें विशेष एनआईए (NIA)कोर्ट में अर्जी देनी होगी. इसके बाद जमानत और शर्तें तय होगीं. बाकी 8 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है. बता दें कि आरोपियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर बताया था कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पुणे में उन्हें जिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था, UAPA के तहत अधिकार ही नहीं था. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी अवैध है, तुरंत उन सभी को डिफॉल्ट जमानत मिलनी चाहिए.