![भिवानी हत्याकांड: कौन है मामले का फ़रार आरोपी ‘गोरक्षक’ मोनू मानेसर?](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/02/Monu-Manesar-Thumb.jpg)
भिवानी हत्याकांड: कौन है मामले का फ़रार आरोपी ‘गोरक्षक’ मोनू मानेसर?
The Wire
वीडियो: हरियाणा के भिवानी में गाय के नाम पर होने वाली हिंसा का एक कथित मामला सामने आया है, जहां दो युवकों को अगवा कर उनकी गाड़ी में आग लगाकर मार देने का आरोप है. एफआईआर में मोनू मानेसर नाम के एक 'गोरक्षक' पर इस घटना को अंजाम देने का इल्ज़ाम है. क्या है मोनू मानेसर की कहानी, बता रहे हैं द वायर के ज़ीशान कासकर.
More Related News