भिंडरावाले की तरह अपनी फोेर्स खड़ी कर रहा था अमृतपाल, अब परिवार को सता रहा एनकाउंटर का डर
AajTak
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा में अब सन्नाटा पसरा है. ये गांव अमृतपाल के 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख बनने के बाद सुर्खियों में आया था. अमृतपाल भिंडरावाले के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रहा था. वो भिंडरावाले टाइगर फोर्स जैसा एक संगठन खड़ा कर रहा था. इसका नाम उसने आनंदपुर खालसा फौज रखा था. अमृतपाल भिंडरावाले की तरह अपनी प्राइवेट फौज के जरिए मनमानी का प्लान बना रहा था.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार दूसरे दिन छापेमारी करती रही. हालांकि, बड़ी सफलता हाथ नहीं लग सकी है. इस बीच, पुलिस ने चौंकाने वाले बड़े दावे जरूर किए हैं. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा स्थित घर की तलाशी ली. अमृतपाल भिंडरावाले टाइगर फोर्स जैसा एक संगठन खड़ा कर रहा था. उसके घर से AKF मार्क वाली जैकेट्स बरामद हुई हैं. पुलिस ने AKF का मतलब आनंदपुर खालसा फोर्स बताया है. इतना ही नहीं, घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखा मिला है. वहीं, पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में छापा मारा और तलाश ली. यहां पर AKF मार्क वाली कुछ जैकेट बरामद कीं. अमृतपाल के घर के गेट पर भी स्टेंसिल से सफेद रंग से AKF लिखा पाया गया था. सामने वाली दीवार पर भी AKF लिखा मिला. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भाग रहा अमृतपाल सिंह बड़ी साजिश रच रहा था. वो भिंडरावाले टाइगर फोर्स जैसा एक संगठन खड़ा कर रहा था. नाम था AKF जिसका मतलब है आनंदपुर खालसा फोर्स. ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भिंडरावाले से तुलना, खालिस्तान की डिमांड और अजनाला कांड... कौन है अमृतपाल सिंह?
गांव में पसरा सन्नाटा, कोई बात करने को तैयार नहीं
आखिर अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे' संगठन के अलावा AKF नाम की प्राइवेट आर्मी क्यों तैयार करना चाहता था. पुलिस इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है. 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया बनने के बाद अमृतपाल का पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा सुर्खियों में आ गया था, लेकिन अब अमृतपाल और उसके साथियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. आजतक ने गांव के लोगों से इस बारे में बातचीत करनी चाही, लेकिन कोई बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.