![भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट, टाइम और पूजा की पूरी विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/6d9f6cacb6deb3e790f11ffac0936a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट, टाइम और पूजा की पूरी विधि
ABP News
Bhalchandra Sankashti 2022 : चतुर्थी की तिथि गणेश जी को समर्पित है. चैत्र मास आरंभ हो चुका है. चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्थी कब है, जानते हैं.
Sankashti Chaturthi March 2022 : चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना और उनकी उपासना की जाती है. हर माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी माना जाता है. हर माह में आने वाली चतुर्थी का अपना अलग महत्व होता है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस बार संकष्टी चतुर्थी 21 मार्च, सोमवार को पड़ रही है.
गणेश भक्त इस दिन भगवान की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और पूजा आदि करते हैं. संकष्टी चतुर्थी व्रत मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस व्रत को करने से भक्तों की सभी परेशानियां और दुख दूर होते हैं. आइए जानते हैं व्रत के शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.