![भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान कोहली ने कही बड़ी बात, 'सभी हमारी टीम को हराना चाहते हैं'](https://c.ndtvimg.com/2021-08/598aandg_virat-kohli_625x300_31_August_21.jpg)
भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान कोहली ने कही बड़ी बात, 'सभी हमारी टीम को हराना चाहते हैं'
NDTV India
IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है जिससे उन्हें ऐसी टीम तैयार करने में मदद मिली जिसे सभी हराना चाहते हैं
IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है जिससे उन्हें ऐसी टीम तैयार करने में मदद मिली जिसे सभी हराना चाहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली और टीम के उनके साथियों की मौजूदगी में यहां ताज होटल में सदस्यों के लिए नए एक्सक्लूसिव क्लब ‘द चैंबर्स' का उद्घाटन किया गया. कोहली ने कहा, ‘‘हमारा काम का रिश्ता और मैदान के बाहर भी, आपसी सम्मान और विश्वास पर बना है, एक समान विजन जो हम साझा करते हैं, जिसका एक ही लक्ष्य है, भारतीय क्रिकेट को हमें जैसा मिला उससे ऊंची और बेहतर जगह पर ले जाना. उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं.''More Related News