
भारत से हार पर बौखलाया इंग्लैंड, इंग्लिश टीम के कोच ने विराट एंड कंपनी को सरेआम दी ये धमकी
Zee News
इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने विराट एंड कंपनी को सरेआम धमकी दे दी है. लॉर्ड्स में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 151 रनों से करिश्माई जीत हासिल की.
नई दिल्ली: भारत के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है. इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने विराट एंड कंपनी को सरेआम धमकी दे दी है. बता दें कि लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट के अलावा भी मैदान पर स्लेजिंग का खेल खेला गया था. भारत से हार पर बौखलाया इंग्लैंडMore Related News