
भारत से सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए इंग्लैंड की रणनीति, भारतीय गेंदबाज को परेशान करने वाले ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल
NDTV India
ENG vs IND Chris Woakes Returns in Test Cricket: तीसरा टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है. सीरीज इस समय 1-1- की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
ENG vs IND Chris Woakes Returns in Test Cricket: तीसरा टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है. सीरीज इस समय 1-1- की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 29 अगस्त को ही कर दिया है. इस बार इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को टीम में जगह दी है. साकिब महमूद की जगह वोक्स को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं जोस बटलर की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई है. दरअसल बटलर दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपना नाम सीरीज के बाकी बचे मैचों से वापस ले लिया है. ऐसे में विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. बता दें कि क्रिस वोक्स ने साल 2020 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.More Related News