
भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई Hyundai की ये कार, इन कारों से है मुकाबला
ABP News
Most Exported Car: साल 2021 में भारत से सबसे ज्यादा Hyundai Creta कारें एक्सपोर्ट हुई हैं.
Most Exported car from India In 2022: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. हुंडई ने साल 2021 में अपने फेमस प्रोडक्ट क्रेटा एसयूवी की 32,799 यूनिट का निर्यात किया है, जिसके साथ ही क्रेटा टाटा, मारुति, किआ, महिंद्रा की गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए साल 2021 में भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली SUV कार का खिताब हासिल कर लिया.
निर्यात में 26.17 फीसदी बढ़ोतरीइस कार के निर्यात में सालाना 26.17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. साल 2021 से पहले साल 2020 में हुंडई ने क्रेटा की 25,995 यूनिट का गाड़ियों का निर्यात किया था. साल 2021 की कुल निर्यात आंकड़ों की बात की जाए तो, हुंडई मोटर इंडिया ने कुल 1,30,380 यूनिट्स गाड़ियों का निर्यात किया है, जो साल 2020 की तुलना में 31.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.