![भारत से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सालभर से भारी सैन्य जमावड़े को लेकर चीन ने दिया ये बेतुका बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/aa6d715d38beec7785cba7f734c4770d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सालभर से भारी सैन्य जमावड़े को लेकर चीन ने दिया ये बेतुका बयान
ABP News
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के साथ सीमा पर चीन की सैन्य तैनाती और इस बात को लेकर अनिश्चितता कि क्या बीजिंग सैन्य कटौती पर अपने वादे को पूरा करेगा, दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों के लिए 'एक चुनौती' बनी हुई है.
पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई के महीने में हुई झड़प के बाद से ही दोनों देशों के जवान भारी संख्या में तैनात है. हालांकि, आपसी सहमति के आधार पर कुछ इलाकों से सैनिकों की वापसी हुई है लेकिन कई अग्रिम ठिकानों पर दोनों देशों के जवान अभी भी मुश्तैद हैं. इसको लेकर कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता हो चुकी है, लेकिन आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाई है. इस बीच, चीन के सरकार भोंपू अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन-भारत सीमा से लगते वेस्टर्न सेक्शन पर सैनिकों की तैनाती सामान्य रक्षा व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य चीन के क्षेत्र पर अतिक्रमण और खतरों को रोकना और उसका जवाब देना है.More Related News