भारत से इस बात से डरे पाकिस्तानी, PM इमरान खान को किया आगाह!
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच बेपटरी हो चुके द्विपक्षीय रिश्तों को बहाल करने के लिए पीछे के दरवाजे से बातचीत की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन पाकिस्तान के एक तबके में इस वार्ता को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं. पाकिस्तानी पक्ष की 'रणनीतिक अस्पष्टता' के चलते दोनों देशों में संवाद की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी या नहीं, इसे लेकर अनिश्चिता का डर बना हुआ है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भले ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को भारत का आंतरिक मसला मान रहे हों, लेकिन पाकिस्तान के थिंक टैंक अब भी अपने पुराने रवैये पर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बेपटरी हो चुके द्विपक्षीय रिश्तों को बहाल करने के लिए पीछे के दरवाजे से बातचीत की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन पाकिस्तान के एक तबके में इस वार्ता को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं. पाकिस्तानी पक्ष की 'रणनीतिक अस्पष्टता' के चलते दोनों देशों में संवाद की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी या नहीं, इसे लेकर अनिश्चिता का डर बना हुआ है. (फाइल फोटो) यह डर इसलिए भी कायम है क्योंकि पिछले दरवाजे से दोनों देशों के बीच क्या चर्चा हुई, इसका कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. एक पाकिस्तानी थिंक टैंक का मानना है कि इस पूरी प्रक्रिया को लेकर भारत का इरादा स्पष्ट नहीं है. कश्मीर विवाद को सुलझाने में मदद करने वाली प्रक्रिया के बारे में निराशावाद कायम है. (फाइल फोटो-PTI)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.