![भारत सरकार से मिले कानूनी अनुरोध के बाद Twitter ने 37 ट्वीट पर लगाई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/d8f5dffd64a1a8bb18cbbc133b772ead_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत सरकार से मिले कानूनी अनुरोध के बाद Twitter ने 37 ट्वीट पर लगाई रोक
ABP News
लुमेन डाटाबेस एक स्वतंत्र शोध परियोजना है जो ऑनलाइन सामग्री पर रोक संबंधित कानूनी आदेशों का अध्ययन करती है. सामग्री को रोकने के लिए ट्विटर के जरिए प्राप्त अनुरोधों को इसकी साइट पर प्रकाशित किया जाता है.
नई दिल्ली: ट्विटर ने भारत सरकार के कानूनी अनुरोध के बाद लगभग 35 ट्वीट्स को रोका है. लुमेन डाटाबेस पर उपलब्ध सूचना से यह जानकारी मिली है. सूचना के अनुसार ट्विटर को 21 जून को भारत सरकार से 37 ट्वीट्स के खिलाफ कानूनी अनुरोध मिले थे. चूंकि ट्वीट को रोक दिया गया है, इसलिए उसमें कही गई बातों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सकता. लुमेन डाटाबेस एक स्वतंत्र शोध परियोजना है जो ऑनलाइन सामग्री पर रोक संबंधित कानूनी आदेशों का अध्ययन करती है. सामग्री को रोकने के लिए ट्विटर के जरिए प्राप्त अनुरोधों को इसकी साइट पर प्रकाशित किया जाता है. इस बारे में संपर्क किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे देश में रोक लगाने से जुड़ी जो नीति है, उसमें स्पष्ट है कि वैध कानूनी मांग के जवाब में या जब सामग्री स्थानीय कानून (कानूनों) का उल्लंघन करती पाई जाती है, तो कुछ सामग्री तक पहुंच को रोकना आवश्यक हो सकता है.'More Related News