![भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/18c9d2bd4d0f4fd4b6df36f0b725ee9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा
ABP News
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCS) में होने वाला यह मैच श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है. लंकाई टीम अगर यह मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी. इधर, भारतीय टीम अपनी जीत का ट्रेक बरकरार रखना चाहेगी. टीम इंडिया पिछले 10 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज करती आई है.
दूसरे टी-20 से पहले बड़े बदलावमैच के पहले दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं. श्रीलंकाई टीम के युवा ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा और अनुभवी ओपनर कुसल मेंडिस हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टी-20 सीरीज के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे. इनकी जगह टीम में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा की एंट्री हुई है. इधर, भारतीय टीम में रितुराज गायकवाड़ की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है.