)
भारत विरोधी विद्रोह के दौरान हत्याएं करने वाली पार्टी से श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का नाता, जानें अनुरा कुमार दिसानायके के बारे में
Zee News
Anura Kumara Dissanayake: मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के विस्तृत मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के उम्मीदवार दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में समागी जन बालवेगया के साजिथ प्रेमदासा को शिकस्त दी.
नई दिल्लीः Sri Lanka Presidential Election, Anura Kumara Dissanayake Profile: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया. मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के विस्तृत मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के उम्मीदवार 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (SJB) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है.
More Related News