![भारत रूस से रुपये में खरीदेगा कच्चा तेल? संसद में सरकार ने बताई हकीकत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/12/14114512/1-petrol-diesel-prices-crude-oil-excise-duty-modi-government.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत रूस से रुपये में खरीदेगा कच्चा तेल? संसद में सरकार ने बताई हकीकत
ABP News
सूत्रों ने कहा कि रूस के साथ व्यापार डॉलर में तय किया जा रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय भुगतान तंत्र को अब तक पश्चिमी प्रतिबंधों के दायरे से बाहर रखा गया है.
भारत के सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा रूस से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल के लिए रुपये में भुगतान करने की कोई योजना नहीं है. संसद को सोमवार को यह जानकारी दी गई. भारत अपने कुल तेल आयात का एक प्रतिशत से भी कम रूस से खरीदता है. लेकिन यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों ने तेल और गैस की खरीद के लिए रुपये में व्यापार का रास्ता मुहैया कराया है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘मौजूदा समय में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का न तो कोई अनुबंध है और न ही रूस या किसी अन्य देश से भारतीय रुपये में कच्चे तेल की खरीद करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है.’’ उन्होंने इसके बारे विस्तार से जानकारी नहीं दी है.