भारत-रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक आज, क्षेत्रीय सहयोग समेत कई मुद्दों पर होगी अहम चर्चा
ABP News
भारत-रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक आज होने वाली है. बैठक में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत होगी.
भारत-रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक आज आयोजित की जाएगी. भारतीय मेजबानी में यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब एशिया प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक बिसात पर तेजी के मोहरे चले जा रहे हैं. साथ ही भारत और चीन के बीच सीमा तनाव भी 19 महीने से जारी है.
भारत-रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की 18वें दौर की बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जा रही है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में आरआईसी देशों के बीच त्रिपक्षीय सहयोग मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत होगी.
More Related News