भारत मे कोरोना के टीके ने बचाई हजारों की जान, एक स्टडी में हुआ खुलासा : डॉ. वीके पॉल
NDTV India
बच्चों की एम्स और डब्ल्यूएचओ की सर्वे पर ये पाया गया कि सीरो पॉजिटिविटी बड़ों जितनी बच्चों में भी रही है. उन्होंने कहा कि तैयारी के तौर पर कमी नहीं होगी.
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल वीके पॉल ने शुक्रवार को एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि भारत में कोरोना के टीके ने हजारों की जान बचाई है. उन्होंने कहा कि भारत से हेल्थकेयर वर्कर्स पर स्टडीज आयी हैं. स्टडी बताती है कि वैक्सीन लगने के बाद अगर इंफेक्शन हो जाय तो 75 से 80 फीसदी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऑक्सीजन की जरूरत 8 फीसदी की ही जरूरत पड़ती है. जबकि आईसीयू में सिर्फ 6 फीसदी जाने की नौतब आती है.More Related News