![भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/8594d4ba6f19512e92353361b65b9d43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप
ABP News
कंपनी के मुताबिक भारत में 85 प्रतिशत वीडियो दर्शकों ने कहा कि कोविड-19 के बाद से उन्होंने पहले से कहीं अधिक यूट्यूब का इस्तेमाल किया है. अब ये टीवी और मोबाइल दोनों पर देखा जा रहा है.
वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब (YouTube) की तरफ से कहा गया कि भारत में इस साल मई में दो करोड़ से अधिक लोगों ने अपने टीवी स्क्रीन पर यूट्यूब को देखा, जो पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है. गूगल के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की तरफ से ये भी बताया कि यूट्यूब के दर्शकों की बढ़ती संख्या हिंदी, तमिल, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं में कंटेंट देखना पसंद करती है.
मोबाइल और टीवी दोनों पर हो रहा इस्तेमालगूगल इंडिया कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, "पहले ही दो करोड़ से अधिक ऐसे यूजर्स हैं, जो कनेक्टेड टीवी पर कंटेंट देख रहे हैं. इसलिए, कंटेंट की खपत, कंटेच की वेरायटी, कंटेंट मेकर्स की यह क्रांति केवल मोबाइल फोन तक सीमित नहीं है. यह एक ऐसी फिनोमिनन है, जो मोबाइल फोन और कनेक्टेड टीवी, दोनों पर हो रहा है."