भारत में iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च, 6 मिनट में हो जाएगा 50 फीसदी चार्ज, बहुत दमदार है प्रोसेसर
ABP News
फोन में एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. कैमरा की बात करें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स पर अलग अलग तरह के कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO ने भारत में अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज iQOO 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन सीरीज के तहत 4 फोन लॉन्च किए गए हैं. हम यहां इन फोन्स की पूरी डिटेल्स और ऑफर के बारे में आपको बता रहे हैं. इन फोन्स का सीधा मुकाबला oneplus की 9 सीरीज से है.
iQOO 9 5G फीचर्सiQOO 9 5G में कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी. फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 120 वाट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 6 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और 18 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.