
भारत में COVID के 1.2 लाख नए केस, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले
The Quint
India New Covid Cases Updates: India logs 1.2L Covid cases in 24 hrs, lowest since April 7. देश में 5 जून की सुबह पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए, जो 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.
भारत में शनिवार 5 जून को कोरोना के 1.2 लाख नए मामलों की पुष्टि की गई, जो 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में 5 जून की सुबह पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए. इसी अवधि के दौरान, 3,380 और कोरोना रोगियों की मौत हुई है.पिछले दो दिनों में 2,000 से अधिक मौतों को दर्ज करने के बाद शनिवार को एक बार फिर से मरने वालों की संख्या 3,000 के पार हो गई.भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,86,94,879 है, जिसमें 15,55,248 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 3,44,082 मौतें हुई हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,97,894 लोगों को छुट्टी दी गई है, अब तक कुल 2,67,95,549 कोविड रिकवरी हुई है.7 अप्रैल को देश में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे. 1 जून को, भारत में 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम 1,27,510 मामले दर्ज किए गए थे. 8 अप्रैल को, भारत में 1,31,968 नए मामले दर्ज किए गए थे.तारीख - कोरोना के नए मामले27 मई - 2 लाख 11 हजार 298 28 मई - 1 लाख 86 हजार 36429 मई - 1 लाख 73 हजार 79030 मई - 1 लाख 65 हजार 55331 मई - 1 लाख 52 हजार 7341 जून - 1 लाख 27 हजार 5102 जून - 1 लाख 32 हजार 7883 जून - 1 लाख 34 हजार 1544 जून - 1 लाख 32 हजार 3645 जून - 1 लाख 20 हजार 529Coronavirus संक्रमण: सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 5 राज्यदेश के दो राज्यों में 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस कर्नाटक, फिर तमिलनाडु में हैं और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक कर्नाटक में कोरोना के 26,69,514 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,80,186 एक्टिव केस हैं. यहां महामारी का केंद्र राजधानी बेंगलुरु रहा है, जहां 3221 नए मामले सामने आए.कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंगस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 22,78,60,317 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 36,50,080 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 4 जून तक 36,11,74,142 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 20,84,421 सैंपल की 4 जून को जांच की गई. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 05 Jun 2021, 10:55 AM IST...More Related News