भारत में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है Landomus Realty, कंपनी में सिर्फ 19 कर्मचारी
Zee News
देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में लैंडोमस समूह के चेयरमैन प्रदीप कुमार सत्यप्रकाश ने कहा कि उनका समूह भारत के पुन:निर्माण और 5,000 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लक्ष्य के लिए सरकार की मदद करना चाहता है.
नई दिल्ली: अमेरिका की एक अनजान कंपनी भारत में इक्विटी के तौर पर 500 अरब डॉलर (करीब 36 लाख करोड़) का निवेश करना चाहती है. खास बात ये है कि इस अमेरिकी कंपनी लैंडोमस रियल्टी वेंचर्स (Landomus Realty Ventures) में सिर्फ 19 कर्मचारी काम करते हैं जो कि 6 साल पुरानी है. यही नहीं कंपनी का राजस्व अभी 1.5 करोड़ डॉलर है और कंपनी की वेबसाइट सिर्फ एक ही पेज की है. लैंडोमस रियल्टी ने विज्ञापनों और अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि वह भारत निर्माण के तहत एनआईपी और भारत सरकार की सूचीबद्ध गैर-एनआईपी परियोजनाओं में 2,000 अरब डॉलर के निवेश के पहले चरण में इक्विटी के रूप में 500 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है.More Related News