![भारत में 5 सबसे सस्ती 7-सीटर SUV जिसमें समा जाएगा बड़े आकार का परिवार](https://c.ndtvimg.com/2021-04/pnk674i8_five-most-affordable-7seater-cars_625x300_20_April_21.jpg)
भारत में 5 सबसे सस्ती 7-सीटर SUV जिसमें समा जाएगा बड़े आकार का परिवार
NDTV India
भारत में 7-सीटर कारों की मांग कम नहीं हुई है. हमने कुछ सालों में बड़े ब्रांड्स को इस सेगमेंट के लिए नए-नए वाहन लॉन्च करते देखा है. पढ़ें पूरी खबर...
भारत में परिवार न्यूक्लियर ना होकर बड़े-बड़े होते हैं और इन्हीं की ज़रूरतों के हिसाब से गाड़ी भी बड़ी चाहिए होती है. यही वजह है कि शुरू से भारतीय बाज़ार में 7-सीटर कारों की मांग कभी कम नहीं हुई है. हमने पिछले कुछ सालों में बड़े ब्रांड्स को इस सेगमेंट के लिए नए-नए वाहन लॉन्च करते देखा है. मसलन, टाटा मोटर्स ने देश में सफारी दोबारा पेश की है जो तीन पंक्ति वाली 7-सीटर के रूप में लॉन्च की गई है. एमजी मोटर इंडिया ने भी हैक्टर को 7-सीटर वेरिएंट में हैक्टर प्लस नाम से पेश किया है. फिलहाल इस सेगमेंट के लिए भारतीय बाज़ार में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में हम आपको पांच ऐसी 7-सीटर SUV की जानकारी दे रहे हैं जो सबसे किफायती हैं.More Related News