भारत में 5जी को बढ़ावा देने के लिए भारती एयरटेल और चिपनिर्माता क्वालकॉम ने मिलाया हाथ
NDTV India
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और चिपनिर्माता क्वालकॉम ने भारत में 5जी पर अमल में तेजी लाने के लिये मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और चिपनिर्माता क्वालकॉम (Qualcomm ) ने भारत में 5जी पर अमल में तेजी लाने के लिये मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की. एयरटेल ने हाल ही में हैदराबाद शहर में एक लाइव वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5जी सेवा का प्रदर्शन किया है. इस तरह एयरटेल ऐसा करने वाली भारत की पहली दूरसंचार कंपनी बन गयी है.More Related News