
भारत में 24 घंटे में 41 हजार कोविड के नए केस, 581 लोगों की मौत
The Quint
COVID-19| देश में वर्तमान में 4,32,041 सक्रिय और अब तक कुल 4,11,989 मौतें हुई हैं, India records less than 5 lakh active covid cases, currently 4,32,041 active cases and total death toll reaches 4,11,989
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई. पिछले 37 दिनों में लगतार एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं.सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,32,041 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,989 मौतें हुई हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,01,43,850 हो गई है.ADVERTISEMENTमंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 39,13,40,491 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,97,058 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जुलाई तक 43,80,11,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 19,43,488 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News