
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 41,506 मामले, अब तक करीब 3 करोड़ महामारी से उबरे
NDTV India
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया. संक्रमण दर की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 फीसदी पर रही, जो कि लगातार 20वें दिन तीन प्रतिशत से कम है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में देश में 41,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि अब तक करीब तीन करोड़ लोग संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 41,506 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. इस दौरान 895 लोगों की घातक संक्रमण की वजह से मौत हुई है.More Related News