भारत में 2021 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स पर काम शुरू करेगी किआ मोटर इंडिया
NDTV India
टचपॉइंट बढ़ने से अधिक शहरों में किया कारों को उपलब्ध कराया जा सकेगा जिसमें 160 से ज़्यादा शहरों की जगह 200 शहरों में किआ की मौजूदगी अनुमानित है.
किआ इंडिया देश में अपनी पहुंच बढ़ाने पर काफी काम कर रही है. कंपनी 2021 खत्म होने तक अपनी डीलरशिप की संख्या को 300 से 350 करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इससे अधिक शहरों में किया कारों को उपलब्ध कराया जा सकेगा जिसमें 160 से ज़्यादा शहरों की जगह 200 शहरों में किआ की मौजूदगी अनुमानित है. भारतीय बाज़ार में व्यापार शुरू करते ही किआ इंडिया हिट हो चुकी है और कंपनी 2019 से अबतक भारतीय बाज़ार में करीब ढाई लाख वाहन बेच चुक है. गौरतलब है कि साल 2020 पूरे ऑटो जगत के लिए भारी चुनौतियों के साथ आया था जो अब भी जारी हैं. इस कठिन समय में भी किआ सेल्टोस और सॉनेट ने कंपनी की बिक्री को कम नहीं पड़ने दिया.More Related News