
भारत में 2020 में 64 अरब डॉलर का FDI आया, विदेशी निवेश के लिहाज से दुनिया में पांचवां नंबर
ABP News
यूएन कॉन्फ्रें स ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (यूएनसीटीएडी) की ओर से जारी वर्ल्ड इनवेस्टममेंट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत में साल 2020 में 64 अरब डॉलर एफडीआई आया. विदेशी निवेश के लिहाज से भारत का दुनिया में पांचवां नंबर रहा. वहीं, दक्षिण एशिया में साल 2020 में 71 अरब डॉलर एफडीआई आया.
भारत में 2020 में 64 अरब डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिहाज से दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा देश बन गया है. इसमें कहा गया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का असर देश की समग्र आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा लेकिन इसके स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स ने मध्यम अवधि के लिए "आशावाद" को बनाए रखा . यूएन कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (यूएनसीटीएडी) की ओर से सोमवार को जारी वर्ल्डं इनवेस्टीमेंट रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि वैश्विक एफडीआई प्रवाह महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और 2020 में यह 35 प्रतिशत गिरकर पिछले वर्ष के 1500 अरब डॉलर से कम होकर 1000 अरब डॉलर रह गया .More Related News