![भारत में 11 अप्रैल तक 23 फीसदी कोरोना वैक्सीन खराब हुई : RTI से सामने आई जानकारी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/rrffg278_coronavirus-vaccine-india-afp_650x400_19_April_21.jpg)
भारत में 11 अप्रैल तक 23 फीसदी कोरोना वैक्सीन खराब हुई : RTI से सामने आई जानकारी
NDTV India
सबसे ज्यादा डोज राजस्थान में 6,10,551 खराब हुई हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 5,04,724, उत्तर प्रदेश में 4,99,115 और महाराष्ट्र में 3,56725 डोज खराब हुई हैं.
भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच 11 अप्रैल तक देश में इस्तेमाल हुए कुल वैक्सीन में से 23 फीसदी वेस्ट (खराब) हुई है. यह जानकारी एक RTI से सामने आई है. RTI के ज़रिये पता लगा है कि राज्यों द्वारा 11 अप्रैल तक इस्तेमाल की गई कुल 10.34 करोड़ डोज़ में से कुल 44.78 लाख से ज़्यादा डोज़ खराब हुई हैं. सबसे ज्यादा डोज राजस्थान में 6,10,551 खराब हुई हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 5,04,724, उत्तर प्रदेश में 4,99,115 और महाराष्ट्र में 3,56725 डोज खराब हुई हैं.More Related News