![भारत में है पूंजीपतियों का बोलबाला, 10% अमीरों के पास है 50 फीसदी से अधिक प्रॉपर्टी- NSS](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/07071804/3-100-note-bundle.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में है पूंजीपतियों का बोलबाला, 10% अमीरों के पास है 50 फीसदी से अधिक प्रॉपर्टी- NSS
ABP News
भारत में अमीर लोगों का दबदबा है, हाल ही में जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के 10 प्रतिशत अमीर लोगों के पास देश की आधे से अधिक की वित्तीय संपत्ति और भौतिक सुविधाए हैं.
भारत में अमीर लोगों का दबदबा है, हाल ही में जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के 10 प्रतिशत अमीर लोगों के पास देश की आधे से अधिक की वित्तीय संपत्ति और भौतिक सुविधाए हैं. ऑल इंडिया डेब्ट और इन्वेस्टमेंट सर्वे, 2019 से पता चलता है कि भारत के 10 प्रतिशत अमीरों का शहरी क्षेत्रों में कुल संपत्ति का 55.7 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 50.8 प्रतिशत का मालिकाना हक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के अनुसार संपत्ति का पता घरों के स्वामित्व वाली हर चीज कि कीमत डालकर की जाती है, इसके अंदर भौतिक संपत्ति जैसे भूमि, भवन, पशुधन और वाहन के साथ-साथ वित्तीय संपत्ति जैसे कंपनियों में शेयर, बैंक में जमा, और डाकघर आदि शामिल है.