
भारत में हिंदू क्यों फंसे थे और इतने दिन बाद पाकिस्तान क्यों लौट रहे हैं?
BBC
46 पाकिस्तानी हिंदू क़रीब डेढ़ साल बाद अपने वतन लौट रहे हैं. ये लोग कोरोना के चलते लगी पाबंदी की वजह से बीते डेढ़ साल से भारत में फंसे थे.
ये 46 पाकिस्तानी हिंदू क़रीब डेढ़ साल बाद अपने वतन लौट रहे हैं. ये लोग कोरोना के चलते लगी पाबंदी की वजह से बीते डेढ़ साल से भारत में फंसे थे. पाकिस्तान से ये लोग धार्मिक यात्रा पर भारत आए थे. 25 अगस्त को अटारी-वाघा बॉर्डर से वो पाकिस्तान वापस लौटे. इसके पहले 24 अगस्त को पाकिस्तानी इमिग्रेशन ने उनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी. क्योंकि उनके पास कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नहीं थी. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News