भारत में हज़ारों राजनीतिक दल, लोकतंत्र के लिए कितना अच्छे- कितना बुरे
BBC
लोकतंत्र में कई राजनीतिक दलों का होना अच्छा संकेत माना जाता है लेकिन क्या वाकई ऐसा है?
पिछले छह दशकों में 2,751 राजनीतिक दलों ने भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दलों की संख्या 1962 में 29 थी, जोकि 2019 में बढ़कर 669 हो गई. इसमें लगभग 2200 प्रतिशत की वुद्धि हुई है. इस दौरान अरबों मतदाताओं ने लाखों पोलिंग स्टेशनों पर अपना वोट दिया है. लेकिन आम चुनावों में केवल एक सीट भी जीतने वाले दलों की संख्या सिर्फ़ 71 प्रतिशत ही बढ़ी है. ये संख्या 1962 में 21 थी जो 2019 में 36 हो पाई है. ये तथ्य भी दिलचस्प है कि 1962 से सिर्फ़ छह राजनीतिक दलों ने सभी 15 आम चुनावों में हिस्सा लिया है. 25 दलों ने 10 चुनाव लड़े हैं और उनमें से एक तिहाई ने केवल एक चुनाव ही लड़ा है. ये हैरान करने वाले आंकड़े 'पॉलिटिकल पार्टीज़ ऑफ़ इंडिया' नाम के एक नए डाटाबेस में सामने आए हैं. अशोका विश्वविद्यालय के त्रिवेदी सेंटर फॉर पॉलिटिकल डाटा (टीसीपीडी) ने ये डाटाबेस तैयार किया है.More Related News