![भारत में सैन्य उपकरणों की खरीद पर घटेगी निर्भरता, रक्षा मंत्रालय ने उठाया यह बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/d2364bf8bf7a817f26fba563ffdc4599_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में सैन्य उपकरणों की खरीद पर घटेगी निर्भरता, रक्षा मंत्रालय ने उठाया यह बड़ा कदम
ABP News
Defence Ministry: पिछले कुछ सालों से केंद्र सरकार ने अपने देश में बनाई जाने वाली रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं.
Defence Ministry: भारत में घरेलू रक्षा उद्योग (Domestic defence industry) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल रक्षा मंत्रालय ने 216 सैन्य हथियारों और रक्षा प्रणालियों को नेगेटिव आयात लिस्ट (Negative Import List) में रख दिया है जिसके बाद इन रक्षा उपकरण का निर्माण आत्मनिर्भर भारत के तहत अब देश में किया जाएगा. मंत्रालय के इस कदम से देशी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिल सकेगा.
बता दें कि पिछले साल, दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में DMA के तहत रक्षा मंत्रालय ने 108 सैन्य हथियारों की दो सूचियां निकाली थीं, इन हथियारों का आयात पर रोक दिसंबर 2021 से दिसंबर 2025 की अवधि में प्रभावी रहेगा.