
भारत में सात किलो यूरेनियम बरामद होने पर क्या बोला पाकिस्तान
BBC
मुंबई में 7 किलो यूरेनियम मिलने के मामले की जाँच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली है और इस पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है.
भारत के मुंबई में सात किलोग्राम यूरेनियम मिलने के मामले की जाँच एनआईए (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) ने अपने हाथ में ले ली है. इससे पहले इस घटना की जाँच मुंबई पुलिस की एसआईटी यूनिट कर रही थी. महाराष्ट्र पुलिस के एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बीते हफ़्ते जिगर जीएस पांड्या और अबू ताहिर अफ़ज़ल चौधरी नाम के दो लोगों को मुंबई के बाहरी इलाक़े से गिरफ़्तार किया था. एटीएस ने उनके क़ब्ज़े से सात किलो 100 ग्राम प्राकृतिक यूरेनियम बरामद किया था, जिसकी क़ीमत बाज़ार में 21 करोड़ रुपए बताई गई है. गिरफ़्तार किए गए लोग इसको बेचने की कोशिश कर रहे थे.More Related News