![भारत में शुरू हुई 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग](https://c.ndtvimg.com/2019-06/m46bktn8_audi-q7-facelift_625x300_26_June_19.jpg)
भारत में शुरू हुई 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग
NDTV India
2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को पूरी तरह अपडेट किया गया है, क्योंकि यह Q रेंज में एक नए बीएस 6 कंपलायंट इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में अपनी वापसी कर रही है.
ऑडी इंडिया वर्ष 2022 की शुरुआत ऑडी Q7 एसयूवी के रूप में एक नए उत्पाद के साथ करेगी, कार के लिए अब प्री-बुकिंग खुल चुकी है. कंपनी इसे जनवरी के अंत तक देश में लॉन्च कर देगी. Q7 की बुकिंग के लिए ग्राहकों से 5 लाख रुपये की शुरुआती टोकन राशि ली जा रही है. जर्मन कार निर्माता ने पिछले महीने औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL)के निर्माण प्लांट से 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की स्थानीय असेंबली के साथ शुरुआत की. ऑडी Q7 बीएस4 संस्करण को 2020 के शुरू में बंद कर दिया गया था, जब नए उत्सर्जन मानदंड लागू हुए थे, और तब से, कंपनी की Q रेंज भारत से नदारद है, जिसमें अब ऑडी Q2, ऑडी Q5, ऑडी Q8 के BS6 संस्करण का नाम शामिल है.