भारत में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन, ये कंपनी बनाएगी हर साल 10 करोड़ खुराक
ABP News
आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा- पैनेसिया बायोटेक की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन की पहले खेप को क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए स्पूतिनक-V को डेवलप करने वाले गामलेया, मास्को इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा.
देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के सहयोग से सोमवार से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन शुरू कर दिया है. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि भारत की दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक हर साल 10 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी. इसका व्यापक पैमाने पर उत्पादन गर्मी में शुरू हो जाएगा. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा- पैनेसिया बायोटेक की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन की पहले खेप को क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए स्पूतिनक-V को डेवलप करने वाले गामलेया, मास्को इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा.More Related News